scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमखेलजर्मनी में मैच के दौरान डिटेक्टर चेकिंग में भारतीय ग्रैंडमास्टर नारायणन को नंगे पैर खड़े रहना पड़ा

जर्मनी में मैच के दौरान डिटेक्टर चेकिंग में भारतीय ग्रैंडमास्टर नारायणन को नंगे पैर खड़े रहना पड़ा

Text Size:

चेन्नई, 28 नवंबर ( भाषा ) भारतीय ग्रैंडमास्टर एस एल नारायणन को जर्मनी में सोमवार को बुंडेस्लिगा शतरंज लीग मैच के दौरान मेटल डिटेक्टर जांच के दौरान खेलने वाले कक्ष में नंगे पैर खड़े रहना पड़ा ।

जांच के दौरान बीप की आवाज आने के बाद नारायणन को जूते और मोजे उतारने पड़े । बाद में पता चला कि बीप की आवाज जमीन पर बिछे कारपेट के नीचे से आ रही थी ।

इस तरह की जांच पहले भी हुई है लेकिन विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन ने जब से अमेरिका के ग्रैंडमास्टर हैंस नीमैन पर धोखेबाजी का आरोप लगाया है, यह जांच कड़ी हो गई है ।

नारायणन ने ट्वीट किया ,‘‘ मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं । मैं अगर चुप रहा तो खुद से और अन्य खिलाड़ियों से इंसाफ नहीं होगा जिनके साथ ऐसा ही अनुभव हुआ है ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments