scorecardresearch
Sunday, 5 January, 2025
होमखेलभारतीय घरेलू क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका टीम का हिस्सा बनने के काबिल :लूस

भारतीय घरेलू क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका टीम का हिस्सा बनने के काबिल :लूस

Text Size:

डबलन, दो जून ( भाषा ) दक्षिण अफ्रीका की कप्तान सुने लूस का मानना है कि महिला टी20 चैलेंज से भारतीय घरेलू क्रिकेटरों को इतना फायदा हुआ कि वे किसी भी दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा बनने के काबिल हैं ।

लूस ने हाल ही में टोरनाडोस के साथ दुबई में फेयरब्रेक इंविटेशनल टूर्नामेंट और सुपरनोवास के साथ महिला टी20 चैलेंज जीता । उन्होंने कहा कि इससे उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका मिला ।

लूस ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा ,‘‘ आईपीएल का स्तर काफी बेहतर था । फेयरब्रेक में एसोसिएट सदस्यों के खिलाड़ी ज्यादा थे । कुछ लड़कियों ने पहली बार स्पाइक्स पहने थे तो कुछ पहली बार टर्फ विकेट पर खेल रहीं थी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ सबसे हैरानी की बात तो फेयरब्रेक में क्रिकेट का स्तर था । हमें पता ही नहीं था कि आस्ट्रिया जैसे देशों में क्रिकेट खेला जाता है । वे लोग इतना अच्छा खेल रहे थे क्योंकि खेल से उन्हें प्यार है।’’

लूस ने कहा ,‘‘ भारत से इसकी तुलना नहीं हो सकती । भारत में क्रिकेट की दीवानगी है । भारत के घरेलू क्रिकेट भी किसी भी दिन दक्षिण अफ्रीका टीम का सदस्य होने के काबिल है । उनका स्तर ही अलग है ।’

बीसीसीआई 2023 में महिला आईपीएल शुरू करने की सोच रही है और पहले सत्र में पांच या छह टीमें होंगी ।

लूस ने स्वीकार किया कि फ्रेंचाइजी लीग अधिक खेलने का असर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर पड़ सकता है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ दोनों में संतुलन बनाना जरूरी है । कैलेंडर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कम नहीं होना चाहिये ।’’

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments