scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमखेलएशियाई खेलों के लिए भारतीय ब्रिज टीम की घोषणा, पिछले स्वर्ण पदक विजेताओं को जगह नहीं

एशियाई खेलों के लिए भारतीय ब्रिज टीम की घोषणा, पिछले स्वर्ण पदक विजेताओं को जगह नहीं

Text Size:

पुणे, 26 फरवरी (भाषा) भारतीय ब्रिज महासंघ ने चीन के हांगझोऊ में होने वाले आगामी एशियाई खेलों के लिए छह सदस्यीय टीम का चयन किया है जिसमें देबाशीष रे कोच सह गैर खिलाड़ी कप्तान है।

 महासंघ ने एक बयान में कहा कि टीम में 2018 एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता सुमित मुखर्जी, देवव्रत मजूमदार, जग्गी शिवदासानी, राजेश्वर तिवारी, कैजाद अंकलेसरिया और संदीप ठकराल शामिल हैं।

पिछले एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रणब बर्धन और शिबनाथ डी सरकार इस बार जगह बनाने में नाकाम रहे।

देबाशीष रे 2018 में भी टीम के कोच सह कप्तान थे। उन्होंने कहा, ‘‘ इस बार चुने गए खिलाड़ी काफी समय से काफी कठिन अभ्यास कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि भारत इस बार भी अच्छा प्रदर्शन करेंगा।’’

इस सप्ताह की शुरुआत में पुणे में हुए ट्रायल के बाद टीम का चयन किया गया। यह  टीम अगले महीने इटली में होने वाली विश्व ब्रिज चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेगी।

भारत ने 2018 में इंडोनेशिया एशियाई खेलों में युगल स्वर्ण और टीम कांस्य पदक जीता था।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments