scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमखेलभारतीय मुक्केबाजों ने चार और स्वर्ण जीते, एशियाई अंडर15, अंडर17 चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान

भारतीय मुक्केबाजों ने चार और स्वर्ण जीते, एशियाई अंडर15, अंडर17 चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान

Text Size:

अम्मान (जोर्डन), एक मई (भाषा) भारतीय मुक्केबाजों ने पहली एशियाई अंडर 15 और अंडर 17 चैम्पियनशिप के आखिरी दिन चार और स्वर्ण पदक जीतकर अपने अभियान का शानदार समापन किया ।

भारत ने कुल 15 स्वर्ण , छह रजत और 22 कांस्य पदक जीते और कजाखस्तान के बाद दूसरे स्थान पर रहा जबकि उजबेकिस्तान तीसरे स्थान पर रहा ।

टूर्नामेंट के आखिरी दिन भारत के अंडर 17 दल ने चार स्वर्ण पदक जीते और चारों पदक लड़कियों को मिले ।

खुशी चंद (46 किलो) ने मंगोलिया की अल्तांजुल अल्तांगादास को 3 . 2 से हराया जबकि आहना शर्मा (50 किलो) और जन्नत (54 किलो ) ने उजबेक प्रतिद्वंद्वियों पर 5 . 0 से जीत दर्ज की ।

अंशिका ने 80 प्लस किलोवर्ग में जोर्डन की जाना अलालावनेह को हराकर भारत को एक और स्वर्ण दिलाया ।

लड़कों के अंडर 17 वर्ग में देवांश (80 किलो ) को रजत पदक से संतोष करना पड़ा जिन्हें फाइनल में कजाखस्तान के मुखामेदाली रूस्तेमबेक ने 5 . 0 से हराया ।

भारतीय अंडर 17 लड़कों की टीम ने एक रजत और छह कांस्य पदक जीते ।

अंडर 17 लड़कियों ने दो और रजत पदक जीते जो सिमरनजीत कौर (60 किलो ) और हर्षिका (63 किलो ) को मिले । लड़कियों ने चार स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक अपने नाम किये ।

भाषा मोना

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments