सिडनी, 29 मई ( भाषा ) भारतीय प्रो मुक्केबाज एस जयशंकर ने आस्ट्रेलियाई चैम्पियन माइकल पेंग्यू को हराकर वेल्टरवेट वर्ग में विश्व मुक्केबाजी परिषद का आस्ट्रालासिया खिताब जीत लिया ।
माइकल लगातार दो मुकाबले जीतकर यहां उतरे थे और खिताब के प्रबल दावेदार थे ।
उन्होंने दिसंबर 2021 में हमवतन जॉर्ज कापीन को हराकर यह खिताब जीता था ।
तमिलनाडु के मुक्केबाज जयशंकर ने दिसंबर 2021 में डब्ल्यूबीसी इंडिया खिताब जीता था । उन्होंने हैदराबाद में आकाशदीप को बंटे हुए फैसले पर हराया था ।
जयशंकर ने यहां शुरू ही से काफी आक्रामक खेल दिखाया और आठवें दौर तक आस्ट्रेलियाई मुक्केबाज बुरी तरह से थक चुका था ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.