नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन जैसे शीर्ष खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली भारतीय टीम मंगलवार से गुवाहाटी में शुरू हो रहे पांच दिवसीय तैयारी शिविर में बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देंगी।
वर्ष 2023 में पिछले सत्र में कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय टीम की नजरें 11 से 16 फरवरी तक चीन के किंगदाओ में होने वाली इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में अपने पदक के रंग को बेहतर करने पर टिकी होंगी।
भारतीय टीम के प्रतियोगिता के लिए आठ फरवरी को रवाना होने का कार्यक्रम है।
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में होने वाला यह शिविर युवा खिलाड़ियों को जरूरी अनुभव देगा क्योंकि उन्हें देश के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग का मौका मिलेगा।
मिश्रा ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यहां होने वाले सीनियर टीम के शिविर से जूनियर खिलाड़ियों को देश के शीर्ष खिलाड़ियों से सीखने का मौका मिलेगा जबकि भारत के शीर्ष प्रतिभावान खिलाड़ी एक साथ ट्रेनिंग करेंगे और इस बड़ी टीम प्रतियोगिता से पहले टीम को एकजुट करने के लिए आदर्श माहौल तैयार होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘तकनीकी कौशल के अलावा शिविर का उद्देश्य टीम के सदस्यों के बीच अनुशासन, एकजुटता और खेल भावना के मूल्यों को मजबूत करना है। खिलाड़ियों को पूर्ण विकास का अनुभव मिलेगा जो उन्हें आगे आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करेगा।’’
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू और पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले लक्ष्य भारत की 14 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे जिसमें सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी और विश्व चैंपियनशिप तथा एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय भी शामिल हैं।
भाषा सुधीर पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.