नैहाटी (पश्चिम बंगाल), दो अप्रैल (भाषा) इंडियन एरोज ने शनिवार को यहां आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में रीयल कश्मीर के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला।
विबिन मोहनन ने 77वें मिनट में युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली एरोज टीम को बढ़त दिलाई जिसके पांच मिनट बाद जोंग ओह पार्क ने रीयल कश्मीर को बराबरी दिला दी।
दोनों टीम ने इसके बाद गोल करने में कई मौके बनाए लेकिन सफलता नहीं मिली जिससे दोनों को अंक बांटने पड़े।
पहले हाफ में रीयल कश्मीर की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया और टीम कई मौकों पर गोल करने के करीब पहुंची लेकिन सफलता नहीं मिली।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.