scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमखेलभारतीय सेना के अधिकारी ने विश्व मास्टर्स खेलों में चार पदक जीते

भारतीय सेना के अधिकारी ने विश्व मास्टर्स खेलों में चार पदक जीते

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) भारतीय सेना के मेजर रोहित कादियान ने ताइवान में आयोजित 11वें विश्व मास्टर्स खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ये खेल 17 से 30 मई तक आयोजित किए जा रहे हैं।

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मेजर कादियान ने शीर्ष अंतरराष्ट्रीय एथलीटों और पूर्व ओलंपियनों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ अपने प्रदर्शन से वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ी।’’

अधिकारी ने कहा कि उनके चार पदक उनकी व्यक्तिगत उत्कृष्टता के साथ जज्बे और अनुशासन की भावना को भी दर्शाते हैं। ये गुण भारतीय सेना को परिभाषित करते हैं।

अधिकारी ने कहा कि मेजर कादियान, एक प्रतिष्ठित अधिकारी और एक समर्पित खिलाड़ी है। उन्होंने 1500 मीटर दौड़ (40-45 आयु वर्ग) में स्वर्ण पदक अर्जित करने के अलावा 800 मीटर और 5000 मीटर दौड़ में रजत पदक और 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर एक प्रेरणादायक प्रदर्शन किया।

मेजर कादियान की उपलब्धियां पूरे देश के उभरते हुए एथलीटों और सैनिकों के लिए प्रेरणा का काम करेंगे।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments