scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमखेलभारतीय तीरंदाज फिर दबाव में लड़खड़ाए, रजत पदक से संतोष किया

भारतीय तीरंदाज फिर दबाव में लड़खड़ाए, रजत पदक से संतोष किया

Text Size:

मैड्रिड, 12 जुलाई (भाषा) भारत ने शनिवार को यहां महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा में रजत पदक के साथ तीरंदाजी विश्व कप के चौथे चरण में अपना खाता खोला लेकिन इस नतीजे ने एक बार फिर टीम की दबाव भरी परिस्थितियों से निपटने में अक्षमता को उजागर किया।

क्वालीफिकेशन दौर में कुल 2116 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल करने वाली ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और पदार्पण कर रही 16 वर्षीय पृथिका प्रदीप की तिकड़ी स्वर्ण पदक की ओर बढ़ती दिख रही थी और तीसरे दौर के बाद 170-169 की बढ़त बनाए थी।

लेकिन यह तिकड़ी निर्णायक क्षण में आए दबाव में लड़खड़ा गई और चीनी ताइपे से 225-227 से हारकर स्वर्ण पदक से चूक गई।

चीनी ताइपे की हुआंग आई-जौ, चेन यी-ह्सुआन और चिउ यू-एर्ह की तिकड़ी ने संयम बनाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

हालांकि भारत कंपाउंड वर्ग में और पदक जीतने की दौड़ में बना हुआ है।

ज्योति मिश्रित टीम कांस्य प्लेऑफ के लिए ऋषभ यादव के साथ मिलकर हैट्रिक बनाने का लक्ष्य रखेंगी।

वह परनीत कौर के साथ व्यक्तिगत स्पर्धा में भी प्रतिस्पर्धा में हैं और दोनों तीरंदाजों को दिन में अपने-अपने सेमीफाइनल में भाग लेना है।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments