, छह फरवरी (भाषा) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बाएं पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर रहने के बाद रोहित टीम में वापसी कर रहे हैं।
भारत ने टीम में वापसी कर रहे स्पिनर कुलदीप यादव और दीपक चाहर को अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया है। युजवेंद्र चहल के साथ स्पिनर की भूमिका वाशिंगटन सुंदर निभा रहे हैं।
शारदुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाज विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
वेस्टइंडीज ने स्पिन विभाग में हेडन वाल्श जूनियर पर अकील हुसैन को तरजीह दी है। सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग की टीम में वापसी हुई है।
भाषा सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.