बैंकॉक, 22 फरवरी (भाषा) भारत ने एशिया कप विश्व रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट के पहले चरण में पांच स्वर्ण समेत आठ पदक जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया ।
रिकर्व पुरूष वर्ग में भारत के विष्णु चौधरी और राहुल पहले दूसरे स्थान पर रहे ।
बसंती महतो ( महिला रिकर्व ), कुशल दलाल ( पुरूष कंपाउंड ), पुरूष रिकर्व टीम (विष्णु, गोल्डी मिश्रा और राहुल ), पुरूष कंपाउंड टीम ( कुशल, मानव जाधव और गणेश ) ने स्वर्ण पदक जीते ।
बसंती और विष्णु ने रिकर्व मिश्रित टीम में रजत पदक जीता । महिला कंपाउंड टीम को कांस्य पदक मिला ।
कोरिया तालिका में दूसरे स्थान पर रहा ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.