scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमखेलभारत 2023 में करेगा पहली मोटो ग्रां प्री रेस की मेजबानी

भारत 2023 में करेगा पहली मोटो ग्रां प्री रेस की मेजबानी

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) भारत अगले साल ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर पहली मोटो ग्रां प्री विश्व चैम्पियनशिप रेस की मेजबानी करेगा जिसे ‘ग्रां प्री ऑफ भारत’ नाम दिया गया है।

मोटो ग्रां प्री के व्यवसायिक अधिकारों के मालिक डोर्ना और नोएडा में बसे रेस प्रोमोटर ‘फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स’ ने अगले सात वर्षों तक भारत में प्रीमियर दुपहिया रेसिंग प्रतियोगिता की मेजबानी के लिये बुधवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये।

इस प्रतियोगिता में 19 देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे जिससे देश में रोजगार के अलावा पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

टूर्नामेंट के प्रोमोटर ने एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी। इसमें कहा गया, ‘‘मोटो ग्रां प्री की योजना ‘मोटो ई’ शुरू करने की भी है जो एशिया में ही पहली नहीं होगी बल्कि कुल ‘शून्य कार्बन उत्सर्जन’ के साथ पहली हरित पहल होगी। ’’

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट मोटो ग्रां प्री रेस की मेजबानी करेगा जहां 2011 से 2013 तक फॉर्मूला वन इंडियन ग्रां प्री आयोजित की गयी थी लेकिन वित्तीय, आयकर और नौकरशाही बाधाओं के कारण इसे बंद कर दिया गया था।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments