लंदन, 12 जुलाई (भाषा) भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 316 रन बना लिये।
भारत ने इस सत्र में लोकेश राहुल के रूप में इकलौता विकेट गंवाया। राहुल ने 100 रन की पारी के साथ लॉर्ड्स मैदान पर अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ा। वह शतक पूरा करने के तुरंत बाद शोएब बशीर की गेंद पर आउट हो गये।
चाय के विश्राम के लिए खेल रोके जाते समय रविंद्र जडेजा 40 और नीतीश कुमार रेड्डी 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अब तक 62 रन की साझेदारी कर ली है।
भारत इंग्लैंड की पहली पारी में बनाये गये 387 रन से अब भी 71 रन पीछे है।
भाषा आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.