scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमखेलरिंकू हुड्डा के नेतृत्व में विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री के भाला फेंक में भारत का शानदार प्रदर्शन

रिंकू हुड्डा के नेतृत्व में विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री के भाला फेंक में भारत का शानदार प्रदर्शन

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) रिंकू हुड्डा ने विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2025 के दूसरे दिन भाला फेंक के एफ 46 में 60.26 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीत भारतीय खेमे को जश्न मनाने का मौका दिया।

हाल ही में गोवा में 22वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीत और चौथे एशियाई पैरा खेलों में रजत पदक हासिल करने वाले रिंकू ने  श्रीलंका के गामिनी केतवाला (56.88 मीटर) को बड़े अंतर से पछाड़ा। इस स्पर्धा का कांस्य पदक उज्बेकिस्तान के एल्योर्बेक एल्मातोव ( 43.01 मीटर) के नाम रहा।

पुरुषों की भाला फेंक एफ12, एफ37, एफ42, एफ43 संयुक्त श्रेणी में भारत का दबदबा और ज्यादा था। इस श्रेणी में पोडियम पर सभी भारतीय एथलीटों ने कब्जा जमाया। पुष्पेंद्र सिंह ने 57.57 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता। मोहित ने 45.45 मीटर के साथ रजत और जसवंत ने 45.94 मीटर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किये।

 रितेंद्र ने पुरुषों की भाला फेंक एफ 40/ एफ 41 श्रेणी में 30.33 मीटर की थ्रो के साथ भारत के लिए एक और स्वर्ण पदक जीता।

पुरुषों के चक्का फेंक एफ 56/ एफ 57 स्पर्धा में भारत के अतुल कौशिक ने 43.92 मीटर की थ्रो के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया तो वही राम कुमार यादव ने 30.59 मीटर की दूरी के साथ रजत पदक पक्का किया।

  भारत की बाघ्यश्री माधवराव जाधव ने भाला फेंक  एफ34 श्रेणी में 12.73 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि उज्बेकिस्तान की दिलसुज जियोदुल्लोवा ने 11.30 मीटर के साथ रजत और मुबीना ने कांस्य पदक हासिल किया।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments