scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलजापान से हारकर भारत एएफसी अंडर-17 एशियाई कप से बाहर

जापान से हारकर भारत एएफसी अंडर-17 एशियाई कप से बाहर

Text Size:

बैंकाक, 23 जून (भाषा) भारतीय फुटबॉल टीम ने ग्रुप डी के ‘करो या मरो’ के अंतिम मैच में मजबूत जापान के सामने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन वह 4-8 से हारकर एएफसी अंडर-17 एशियाई कप से बाहर हो गई।

भारतीय टीम को टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में क्वालीफाई करने का मौका बरकरार रखने के लिए इस मैच में जीत की दरकार थी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

जापान की टीम शुरु से ही दबदबा बनाये थी। भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में वापसी करने की कोशिश की लेकिन खिलाड़ियों के प्रयास टीम के काम नहीं आ सके।

भारत के लिए मुकुल पंवार ने 47वें और डैनी मेतेई ने 62वें मिनट में गोल किया। डी मियागावा 69वें मिनट के आत्मघाती गोल से भारत का तीसरा गोल हुआ। टीम के लिए चौथा गोल कोरोऊ सिंह 79वें मिनट मिनट में दागा।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments