यूपिया (अरूणाचल प्रदेश) , 16 मई (भाषा) गत चैम्पियन भारत ने भारी बारिश के बीच मालदीव को 3 . 0 से हराकर सैफ अंडर 19 फुटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां सामना बांग्लादेश से होगा ।
भारत के लिये डैनी मेतेइ (14वां), ओमंग डोडम (21वां) और प्रशांत जाजो (66वां मिनट ) ने गोल दागे । भारत ने अब तक तीनों मैचों में एक भी गोल नहीं गंवाया है ।
दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने नेपाल को 2 . 1 से मात दी ।
भारत ने पहले ही मिनट से आक्रामक खेल दिखाया और 14वें मिनट में डैनी ने बायें पैर से गोल करके बढत दिलाई । यह टूर्नामेंट में उनका पांचवां गोल था ।
छह मिनट बाद ओमंग ने जाजो से मिले पास पर गोल करके बढत दुगुनी कर दी । मालदीव के खिलाड़ी भारतीय डिफेंस में सेंध नहीं लगा सके ।
बारिश के बावजूद भारतीयों ने लय नहीं खोई और जाजो ने 66वें मिनट में एक और गोल करके भारत की जीत पर मुहर लगा दी ।
भाषा
मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.