scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमखेलतीन देशों के टूर्नामेंट के लिए भारत को आमंत्रित किया है, पाकिस्तान कबड्डी महासंघ ने कहा

तीन देशों के टूर्नामेंट के लिए भारत को आमंत्रित किया है, पाकिस्तान कबड्डी महासंघ ने कहा

Text Size:

कराची, 11 मार्च (भाषा) पाकिस्तान कबड्डी महासंघ (पीकेएफ) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने अप्रैल में अपने देश में होने वाले तीन देशों के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए भारत को अपनी राष्ट्रीय टीम भेजने के लिए आमंत्रित किया है।

पीकेएफ के अध्यक्ष चौधरी शफे हुसैन ने एक आम परिषद की बैठक के बाद कहा कि गुरु नानक फ्रेंडशिप कप नामक यह टूर्नामेंट अगले महीने लाहौर में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने भारत को भी इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के लिए आमंत्रित किया है। ’’

उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में ईरान तीसरी टीम होगी।

हुसैन ने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि खेल पाकिस्तान और भारत के बीच संबंधों को बेहतर बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments