scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमखेलभारत को 2023 एशियाई कप के तीसरे दौर के क्वालीफायर की मेजबानी की स्वीकृति मिली

भारत को 2023 एशियाई कप के तीसरे दौर के क्वालीफायर की मेजबानी की स्वीकृति मिली

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की इस साल आठ जून से होने वाले 2023 एशियाई कप क्वालीफायर के तीसरे दौर की मेजबानी की दावेदारी को स्वीकार कर लिया है।

तीसरे दौर के क्वालीफायर का आयोजन कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में किया जाएगा। मुकाबले आठ, 11 और 14 जून को खेले जाएंगे।

चीन 2023 में मुख्य टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने कहा, ‘‘हमने एएफसी एशियाई कप के तीसरे दौर के क्वालीफायर की मेजबानी की दावेदारी पेश की थी और हम एशियाई फुटबॉल परिसंघ के आभारी हैं कि उन्होंने हमारी बोली स्वीकार कर ली।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि स्वदेश में खेलना और वह भी कोलकाता, एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने के अभियान में टीम के लिए फायदे की स्थिति होगी।’’

भारत इससे पहले चार बार 1964, 1984, 2011 और 2019 में एशियाई कप के लिए क्वालीफाई कर चुका है। टीम 1964 में उप विजेता रही थी जो टूर्नामेंट के इतिहास में उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारतीय टीम एशियाई कप में खेलते हुए अन्य तीन मौकों पर ग्रुप चरण से आगे बढ़ने में नाकाम रही।

पिछले सत्र में भारत ने थाईलैंड को हराया था लेकिन टीम मामूली अंतर से नॉकआउट में जगह बनाने में नाकाम रही।

ग्रुप विजेता और दूसरे स्थान पर रहने वाली पांच सर्वश्रेष्ठ टीम चीन में 16 जून 2023 से होने वाले मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी।

अंतिम चरण के क्वालीफायर का ड्रॉ कुआलालंपुर में 24 फरवरी को होगा।

एएफसी एशियाई क्वालीफायर के दूसरे दौर में प्रदर्शन की बदौलत मेजबान चीन सहित 13 टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। अभी 11 और स्थान दांव पर लगे हैं जिसमें 24 टीम चुनौती पेश करेंगी। एएफसी के सभी पांच क्षेत्रों के क्वालीफायर का आयोजन छह देश भारत, कुवैत, किर्गिस्तान, मलेशिया, मंगोलिया और उज्बेकिस्तान करेंगे।

एएफसी ने साथ ही पुष्टि की कि 10 फरवरी की फीफा विश्व रैंकिंग के आधार पर 24 प्रतिभागी टीम को पांच वरीयता वर्ग में बांटा जाएगा। भारत 104वीं रैंकिंग के साथ अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहेगा।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments