scorecardresearch
Sunday, 7 September, 2025
होमखेलसीएएफए नेशंस कप प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए भारत की नजरें अफगानिस्तान को हराने पर

सीएएफए नेशंस कप प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए भारत की नजरें अफगानिस्तान को हराने पर

Text Size:

हिसोर (ताजिकिस्तान), तीन सितंबर (भाषा) भारतीय टीम जब बृहस्पतिवार को सीएएफए नेशन्स कप के अपने आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्तान के सामने होगी तो उसकी निगाहें जीत के साथ पिछले साल उससे मिली हार का बदला चुकता कर प्लेऑफ में जगह बनाने पर लगी होगी।

इगोर स्टिमक के मार्गदर्शन में भारत को मार्च 2024 में फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग दौर के मैच में गुवाहाटी में अफगानिस्तान के खिलाफ 1-2 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। अब खालिद जमील के मार्गदर्शन वाली मौजूदा टीम उस हार की भरपाई करने के लिए बेताब होगी।

भारतीय टीम ने अब तक एक मैच (ताजिकिस्तान के खिलाफ 2-1) जीता है और एक मैच (ईरान के खिलाफ 0-3 से) गंवाया है। वे ताजिकिस्तान के साथ तीन अंक की बराबरी पर हैं लेकिन एक दूसरे के खिलाफ बेहतर रिकॉर्ड से आगे है। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में सह-मेजबान ताजिकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत नवंबर 2023 के बाद से उनकी पहली प्रतिस्पर्धी जीत थी।

प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष टीमें फाइनल में पहुंचेंगी जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली दो टीमें तीसरे स्थान के लिए मैच खेलेंगी।

अगर मौजूदा स्थिति को देखा जाए तो भारत को आगे बढ़ने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ जीत की जरूरत है और साथ ही वह उम्मीद करेगी कि बृहस्पतिवार को होने वाले दूसरे मैच में ताजिकिस्तान की टीम ईरान के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाए।

अगर ईरान की टीम ताजिकस्तान के खिलाफ जीत जाती है या फिर ड्रॉ खेलती है तो भारत के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ ड्रॉ भी काफी हो सकता है जिससे वह ग्रुप बी में शीर्ष दो में रहेगा।

पर अफगानिस्तान के खिलाफ हार से भारत बाहर हो जाएगा क्योंकि इस स्थिति में ताजिकिस्तान का गोल अंतर तीन टीम (ताजिकस्तान, भारत और अफगानिस्तान) के बीच खेले गए मैच में बेहतर होगा। ये सभी टीम तीन तीन अंक पर होंगी।

भारतीय टीम (फीफा रैंकिंग में 133वें स्थान पर) हालांकि अफगानिस्तान (161वें स्थान पर) के खिलाफ जीत के रिकॉर्ड में बढ़त बनाए हुए है जिसमें उसने 13 बार जीत हासिल की है।

अफगानिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ केवल दो बार जीत हासिल की है जबकि दोनों टीमों के बीच सात मैच ड्रॉ रहे हैं।

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी जीत तीन साल पहले कोलकाता में एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर में 2-1 से हासिल की थी।

भारत को हालांकि ‘सेंटर बैक’ संदेश झिंगन की कमी खलेगी जो ईरान के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments