भुवनेश्वर, पांच अगस्त (भाषा) गुरकीरत सिंह के चार गोल की मदद से भारत ने अतिरिक्त समय तक चले सैफ अंडर-20 चैंपियनशिप ट्रॉफी के फाइनल में शुक्रवार को यहां बांग्लादेश को 5-2 से शिकस्त दी।
दोनों टीमें मध्यांतर तक 1-1 और नियमित समय तक 2-2 की बराबरी पर थी। इसके बाद मैच अतिरिक्त समय में खिंच गया जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने तीन गोल दागे।
गुरकीरत मैच के पहले , 60वें, 94वें और 99वें मिनट में गोल किया। टीम के लिए एक अन्य गोल हिमांशु जांगड़ा ने किया।
बांग्लादेश के लिए राजोन हवलदार और साहिन मियां ने 44वें और 48वें मिनट में गोल किये।
भाषा आनन्द मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.