थिम्पू, 31 अगस्त (भाषा) भारत अपने आखिरी लीग मैच में रविवार को यहां बांग्लादेश से 3-4 से हारने के बावजूद सैफ अंडर-17 महिला चैंपियनशिप का चैंपियन बना।
चार देशों के बीच डबल राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह पहली हार थी। भारत छह मैचों के बाद 15 अंकों के साथ लीग तालिका में शीर्ष पर रहा और इस तरह उसे टूर्नामेंट का विजेता घोषित किया गया।
भारत ने लगातार पांच मैच जीतकर रविवार को खेले गए मुकाबले से पहले ही खिताब अपने नाम कर लिया था।
इससे पहले भारत ने 22 अगस्त को दोनों टीमों के बीच हुए पहले लीग मुकाबले में बांग्लादेश को 2-0 से हराया था।
भारत के लिए अनुष्का कुमारी, प्रतिका बर्मन और कप्तान झूलन ने गोल किये।
बांग्लादेश के लिए सौरवी प्रीति ने आखिरी दो गोल कर टीम की जीत पक्की की। इससे पहले पूर्णिमा मारमा और अल्पि अख्तर ने गोल दागे थे।
भारतीय टीम अब बेंगलुरु में एएफसी अंडर-17 महिला एशियाई कप क्वालीफायर्स की तैयारी करेगी।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.