scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमखेलश्रीलंका को हराकर भारत मिश्रित टीम बैडमिंटन के नॉकआउट चरण में

श्रीलंका को हराकर भारत मिश्रित टीम बैडमिंटन के नॉकआउट चरण में

Text Size:

बर्मिंघम, 30 जुलाई ( भाषा ) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए 22वें राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम स्पर्धा में शनिवार को ग्रुप ए के दूसरे मैच में श्रीलंका को 3 . 0 से हराया ।

पाकिस्तान को 5 . 0 से हराने के बाद भारत ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करके एक मैच बाकी रहते क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली ।

अश्विनी पोनप्पा और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी ने मिश्रित युगल में सचिन डियास और टी हेंडाहेवा को 21 . 14, 21 . 9 से हराकर भारत को 1 . 0 से बढत दिलाई ।

विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने कंधे की चोट से उबरने के बाद पहला मैच खेलते हुए निलुका करूणारत्ने को 21 . 18, 21 . 5 से शिकस्त दी ।

आकृषि कश्यप ने सुहासनी विदानागे को 21 . 3, 21 . 9 से हराया ।

भारत पुरूष युगल और महिला युगल मैच भी खेलेगा।

आखिरी लीग मैच में भारत का सामना आस्ट्रेलिया से होगा ।

भाषा मोना पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments