scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमखेलभारत ने पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी में जापान को 3-2 से हराया

भारत ने पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी में जापान को 3-2 से हराया

Text Size:

मस्कट, 28 नवंबर (भाषा) गत चैंपियन भारत ने बृहस्पतिवार को यहां पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के पूल ए के कड़े मुकाबले में जापान पर 3-2 से करीबी जीत दर्ज की।

भारत की यह लगातार दूसरी जीत है।

बुधवार को अपने पहले मैच में थाईलैंड को 11-0 से हराने वाले भारत के लिए थोकचोम किंगसन सिंह (12वें मिनट), रोहित (36वें मिनट) और अराइजीत सिंह हुंडल (39वें मिनट) ने गोल किए।

जापान की ओर से दोनों गोल नियो सातो (15वें और 38वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर किए।

भारत का अगला मुकाबला शनिवार को चीनी ताइपे से होगा।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments