scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमखेलभारत ने मिश्रित दिव्यांगता टी20 मैच में इंग्लैंड को हराया

भारत ने मिश्रित दिव्यांगता टी20 मैच में इंग्लैंड को हराया

Text Size:

ग्रेटर नोएडा, 29 जनवरी (भाषा) भारत ने पांच मैचों की मिश्रित दिव्यांगता टी20 श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले में बृहस्पतिवार को यहां इंग्लैंड पर सात विकेट की जीत के साथ शानदार आगाज किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 173 रन बनाए। जवाब में भारत ने 18.5 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत के लिये प्लेयर ऑफ द मैच विकेटकीपर बल्लेबाज योगेंद्र भदौरिया ने 59 गेंद में छह चौके और पांच छक्के की मदद से 94 रन की पारी खेली। आकाश सिंह ने 15 गेंद में 36 रन का योगदान दिया।

इंग्लैंड के कप्तान कैलम फ्लिन ने 16 गेंदों में आक्रामक 26 रन बनाकर शुरुआती बढ़त दिलाई, वहीं लियान ओ’ब्रायन ने 41 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से संयमित 55 रन बनाकर पारी को संभाला।

विकेटकीपर-बल्लेबाज एंगस ग्रांट ब्राउन ने आखिरी ओवरों में 34 गेंदों में 53 रन बनाए और इंग्लैंड को 170 रन के पार पहुँचाया।

भारत के गेंदबाजों ने पारी के अहम चरणों में अनुशासन बनाए रखा।

आकाश सिंह और विवेक कुमार ने महत्वपूर्ण क्षणों में विकेट लेकर इंग्लैंड को लंबी साझेदारी बनाने से रोके रखा।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments