scorecardresearch
Wednesday, 9 October, 2024
होमखेलभारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 434 रन से हराया

भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 434 रन से हराया

Text Size:

राजकोट, 18 फरवरी (भाषा) भारत ने रविवार को यहां तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को 434 रन से हराकर पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से बढ़त हासिल की।

यह रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है।

भारत ने यशस्वी जायसवाल (214 रन) के दोहरे शतक, शुभमन गिल के 91 रन और सरफराज खान के नाबाद 68 रन से दूसरी पारी चार विकेट पर 430 रन पर घोषित कर इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रन का लक्ष्य दिया।

इंग्लैंड की दूसरी पारी 39.4 ओवर में 122 रन पर सिमट गयी जिसमें मार्क वुड 33 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

भारत के लिए रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने पांच विकेट झटके। कुलदीप यादव ने दो जबकि जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने एक एक विकेट प्राप्त किये।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments