scorecardresearch
Thursday, 6 February, 2025
होमखेलएएफसी एशियाई कप 2027 की मेजबानी अधिकारों के लिये भारत और सउदी अरब दौड़ में

एएफसी एशियाई कप 2027 की मेजबानी अधिकारों के लिये भारत और सउदी अरब दौड़ में

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर ( भाषा ) भारत और सउदी अरब 2027 एशियाई कप फुटबॉल की मेजबानी अधिकारों के लिये दौड़ में है जबकि बाकी तीन दावेदारों ने अपने नाम वापिस ले लिये हैं ।

भारत अगर कामयाब रहता है तो देश में पहली बार एएफसी का कोई टूर्नामेंट होगा । सउदी अरब को तीन बार उपमहाद्वीपीय खिताब मिला है लेकिन उसने मेजबानी कभी नहीं की ।

ईरान ने कुछ दिन पहले ही अपनी दावेदारी वापिस ले ली थी जबकि उजबेकिस्तान ने दिसंबर 2020 में नाम वापिस लिया । कतर में अगला एएफसी एशियाई कप होना है तो उसने 2027 की मेजबानी की दावेदारी वापिस ले ली ।

एएफसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ एएफसी कार्यकारी समिति ने एएफसी एशियाई कप 2027 के प्रस्तावों पर चर्चा की । अंतिम दो दावेदार अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ और सउदी अरब फुटबॉल महासंघ बचे हैं ।’’

मेजबान पर फैसला फरवरी में होने वाली एएफसी कांग्रेस में लिया जायेगा ।

भारत 2023 में होने वाले एएफसी एशियाई कप की मेजबानी की दौड़ में भी था लेकिन अक्टूबर 2018 में नाम वापिस ले लिया । पुरूषों के अंडर 17 विश्व कप की 2017 में कामयाब मेजबानी के बाद भारत अंडर 17 महिला विश्व कप की मेजबानी कर रहा है ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments