दुबई, दो मार्च (भाषा) भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को यहां खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप ए मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
भारत पारी:
रोहित शर्मा का यंग बो जैमीसन 15
शुभमन गिल पगबाधा हेनरी 02
विराट कोहली का फिलिप्स बो हेनरी 11
श्रेयस अय्यर का यंग बो ओ’राउरकी 79
अक्षर पटेल का विलियमसन बो रविंद्र 42
लोकेश राहुल का लाथम बो सेंटनर 23
हार्दिक पंड्या का रविंद्र बो हेनरी 45
रविंद्र जडेजा का विलियमसन बो हेनरी 16
मोहम्मद शमी का फिलिप्स बो हेनरी 05
कुलदीप यादव नाबाद 01
अतिरिक्त: 10
कुल योग: 50 ओवर में नौ विकेट पर: 249 रन
विकेट पतन: 1-15, 2-22, 3-30, 4-128, 5-172, 6-182, 7-223, 8-246, 9-249
गेंदबाजी:
हेनरी 8-0-42-5
जैमीसन 8-0-31-1
ओ’राउरकी 9-0-47-1
सेंटनर 10-1-41-1
ब्रेसवेल 9-0-56-0
रविंद्र 6-0-31-1
जारी भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.