scorecardresearch
Friday, 21 November, 2025
होमखेलराइजिंग एशिया कप सेमीफाइनल में सुपर ओवर में बांग्लादेश ए से हारा भारत ए

राइजिंग एशिया कप सेमीफाइनल में सुपर ओवर में बांग्लादेश ए से हारा भारत ए

Text Size:

दोहा, 21 नवंबर (भाषा) भारत ए को बल्ले और गेंद से निराशाजनक प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा और राइजिंग स्टार्स एशिया कप के सेमीफाइनल में शुक्रवार को बांग्लादेश ए ने उसे सुपर ओवर में हरा दिया ।

बांग्लादेश ए का सामना अब पाकिस्तान शाहींस और श्रीलंका ए के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा । फाइनल रविवार को खेला जायेगा ।

बांग्लादेश ए ने 20 ओवर में छह विकेट पर 194 रन बनाये । जवाब में भारतीय टीम का स्कोर भी बराबर रहा जिससे मैच सुपर ओवर तक खिंच गया ।

भारत ए ने सुपर ओवर में कप्तान जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा और रमनदीप सिंह को उतारने का अजीब फैसला लिया जबकि वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्य फॉर्म में थे ।

जितेश और आशुतोष को तेज गेंदबाज रिपोन मंडल ने सुपर ओवर में खाता खोलने का मौका दिये बिना आउट कर दिया । बांग्लादेश ने पहली गेंद पर यासिर अली का विकेट गंवाया लेकिन लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने अगली गेंद वाइड डाल दी जिससे बांग्लादेश को जीत मिली ।

इससे पहले भारत के लिये सूर्यवंशी ने 15 गेंद में 38 और आर्य ने 23 गेंद में 44 रन बनाये । भारत के 50 रन 19 गेंद में ही बन गए थे । सूर्यवंशी ने मंडल के पहले ओवर में 19 रन बनाये जिसमे दो छक्के और एक चौका शामिल था । इसके बाद आफ स्पिनर मेहराब हसन को लगातार दो छक्के जड़े ।

दूसरे छोर पर आर्य ने आफ स्पिनर जीशान आलम को लगातार दो छक्के लगाये । उन्होंने बायें हाथ के तेज गेंदबाज अबु हैदर को दो चौके और एक छक्का लगाया ।

सूर्यवंशी को अब्दुल सकलेन ने आउट किया और भारत की रनगति पर भी अंकुश लग गया । आर्य ने आफ स्पिनर रकीबुल हसन की गेंद पर डीप में आलम को कैच थमाया । जितेश (33) और नेहाल वढेरा ( नाबाद 32) ने चौथे विकेट के लिये 52 रन जोड़े । भारत का स्कोर 14 . 5 ओवर में तीन विकेट पर 150 रन था ।

जितेश के आउट होने के समय भारत को 30 गेंद में 45 रन चाहिये थे जबकि रमनदीप, आशुतोष और वढेरा जैसे बल्लेबाज मौजूद थे । इनमे से कोई आखिरी पांच ओवरों में कमाल नहीं कर सका । आखिरी ओवर में भारत को 16 रन और आखिरी गेंद पर चार रन चाहिये थे और लग रहा था कि बांग्लादेश आसानी से जीत गया लेकिन विकेटकीपर अली की गलती से भारत ने तीन रन निकालकर मैच सुपर ओवर में खिंचा ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments