वडोदरा, 23 दिसंबर (भाषा) रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत में से एक दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आत्ममुग्धता से बचकर श्रृंखला अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी।
हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पहले एकदिवसीय में सभी विभाग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 211 रन की शानदार जीत दर्ज की।
आगामी महीनों में भारतीय टीम के सभी मुकाबले महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि अगले साल देश में आईसीसी विश्व कप का आयोजन होना है।
भारत अब तक महिलाओं का विश्व कप नहीं जीत पाया है और टीम स्वदेश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के खिताब के सूखे को खत्म करने को बेताब होगी। मेजबान टीम को पता है कि आईसीसी विश्व कप में अगर उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ प्रबल दावेदार के रूप में उतरना है तो इसके लिए पुख्ता तैयारी की जरूरत होगी।
नए सत्र की भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे ऑस्ट्रेलिया में 0-3 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा। टीम ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया की तुलना में कहीं कमजोर टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी करते हुए 2-1 से टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला जीती और फिर एकदिवसीय श्रृंखला में भी जीत से शुरुआत की।
वेस्टइंडीज को हराकर सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम ने घरेलू सरजमीं पर पांच साल में पहली श्रृंखला जीती। भारतीय टीम पिछले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के नाकाम रही थी और इसे देखते हुए टीम को इस बार पुख्ता तैयारी करनी होगी।
यूएई में खराब प्रदर्शन के बाद टीम विभिन्न संयोजन के साथ प्रयोग कर रही है और टिटास साधु, प्रिया मिश्रा और प्रतिका रावल सहित सात खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका दे चुकी है।
अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए दिल्ली की प्रतिका ने पहले एकदिवसीय में 69 गेंद में 40 रन की पारी खेलने के अलावा उप कप्तान स्मृति मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके छाप छोड़ी।
श्रृंखला के पहले मैच से पूर्व भारत के लिए एकमात्र चिंता हरमनप्रीत की फिटनेस थी जो घुटने में चोट के कारण अंतिम दो टी20 अंतरराष्ट्रीय में नहीं खेल पाई थी। कप्तान ने हालांकि कुछ आकर्षक शॉट खेलने के अलावा विकेटों के बीच अच्छी गति से दौड़कर सभी चिंताओं पर विराम लगा दिया।
हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की अगुआई करने वाली मंधाना ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार तीन अर्धशतक जड़ने के बाद पहले एकदिवसीय में 102 गेंद में 91 रन बनाकर भारत के बड़े स्कोर की नींव रखी।
बाएं हाथ की यह बल्लेबाजी इस लय को बरकरार रखना चाहेगी।
पांच विकेट चटकाकर पहले एकदिवसीय मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही रेणुका सिंह का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा और वह एक बार फिर नई गेंद से वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को ध्वस्त करने के इरादे से उतरेंगी।
जहां तक वेस्टइंडीज का सवाल है तो मेहमान टीम को अपने खेल के स्तर को ऊपर उठना होगा और हेली मैथ्यूज, डिएंड्रा डोटिन, शेमाइन कैंपबेल और एफी फ्लेचर जैसी अनुभवी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
टीम इस प्रकार हैं:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, रिचा घोष, उमा छेत्री, तेजल हसबनिस, दीप्ति शर्मा, मीनू मनि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, टिटास साधु, साइमा ठाकोर और रेणुका सिंह ठाकुर में से।
वेस्टइंडीज: हेली मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल, आलिया एलेन, शमिलिया कॉनेल, नेरिसा क्राफ्टन, डिएंड्रा डोटिन, एफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनेल हेनरी, जायदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरक और राशदा विलियम्स।
समय: मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा
भाषा सुधीर पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.