scorecardresearch
Saturday, 12 October, 2024
होमखेल‘एसए20’ में आपार संभावनाएं: संगकारा

‘एसए20’ में आपार संभावनाएं: संगकारा

Text Size:

केपटाउन, छह फरवरी (भाषा)  एमसीसी (मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब) विश्व क्रिकेट समिति के अध्यक्ष कुमार संगकारा ने ‘दक्षिण अफ्रीका 20 ( एसए 20 )’ लीग की सराहना करते हुए कहा कि इसका मौजूदा समय और भविष्य काफी शानदार दिख रहा है।

‘एसए 20’ दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग है जिसमें सभी छह फ्रेंचाइजी टीमों का स्वामित्व इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी से जुड़ा है।

श्रीलंका के पूर्व कप्तान संगकारा एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति के सदस्यों के साथ ‘एसए20’ के दूसरे सत्र के मुकाबलों को देखने के लिए रविवार को दक्षिण अफ्रीका में थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ ग्रीम स्मिथ ने ‘एसए20’ में जो प्रयास किया है, वह न केवल इस टूर्नामेंट के लिए, बल्कि सभी हितधारकों, विशेष रूप से प्रशंसकों के लिए एक शानदार क्रिकेट अनुभव सुनिश्चित कर रहा है।’’

उन्होंने कहा किसी उत्पाद के सफल होने के लिए उत्कृष्टता की जरूरत होती है और क्रिकेट में भी ऐसा ही है।

श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (12400) बनाने वाले इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ उत्पाद अंततः उत्कृष्ट होना चाहिए और एसए 20  में अभी और भविष्य में काफी संभावनाएं हैं। मैं जानता हूं कि प्रशंसक इसे पसंद करते हैं। वे अपने स्थानीय टीमों को अपना रहे हैं। वे इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में स्टेडियम आते हैं। बहुत सारे बच्चे क्रिकेट देख रहे हैं। इससे निःसंदेह, खिलाड़ी, मालिक और हर किसी का बहुत बढ़िया जुड़ाव है। यहां खेल को लेकर बहुत प्यार और जुनून है।’’

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments