scorecardresearch
Monday, 17 March, 2025
होमखेलभारत और आस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का स्कोर

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का स्कोर

Text Size:

आकलैंड, 19 मार्च (भाषा) भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को यहां खेले गये आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का स्कोर इस प्रकार रहा।

भारत पारी :

स्मृति मंधाना का लैनिंग बो डार्सी ब्राउन 10

शेफाली वर्मा का मूनी बो डार्सी ब्राउन 12

यास्तिका भाटिया का पैरी बो डार्सी ब्राउन 59

मिताली राज का पैरी बो अलाना किंग 68

हरमनप्रीत कौर नाबाद 57

रिचा घोष स्ट हीली बो अलाना किंग 08

स्नेह राणा बो जोनासेन 00

पूजा वस्त्राकर रन आउट 34

अतिरिक्त : 29

कुल : 50 ओवर में सात विकेट पर 277

विकेट पतन : 11-1, 28-2, 158-3, 186-4, 212-5, 213-6

गेंदबाजी

मेगान शट 10-0-57-0

डार्सी ब्राउन 8-0-30-3

जेसन जोनासेन 7-0-40-1

एलिस पैरी 3-0-24-0

एशले गार्डनर 6-1-34-0

तहलिया मैकग्रा 6-0-35-0

अलाना किंग 10-1-52-2

जारी भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments