scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमखेलआईसीसी पिच सलाहकार एटकिन्सन स्वदेश लौटे, तैयारियों की देखरेख कर रहे बीसीसीआई के क्यूरेटर

आईसीसी पिच सलाहकार एटकिन्सन स्वदेश लौटे, तैयारियों की देखरेख कर रहे बीसीसीआई के क्यूरेटर

Text Size:

अहमदाबाद, 17 नवंबर (भाषा) भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्व कप फाइनल से 48 घंटे पहले पिच की तैयारियों के दौरान आईसीसी के पिच सलाहकार एंडी एटकिन्सन नहीं दिखाई दिये जिससे उनके भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं।

पता चला है कि न्यूजीलैंड के एटकिन्सन स्वदेश लौट चुके हैं और उनका काम खत्म हो गया है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘एंडी का काम खत्म हो गया है और वह स्वदेश चले गये हैं। जहां कोई विवाद नहीं हो, वहां विवाद पैदा करने की कोशिश नहीं कीजिये। कहीं भी नहीं लिखा है कि आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के पिच सलाहकार को फाइनल से पहले मौजूद होना जरूरी है। ’’

एटकिन्सन ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल के लिए मेजबान देश पर पिच बदलने (नयी पिच से पुरानी पिच) का आरोप लगाया था जिसके बाद बीसीसीआई अधिकारी उनसे खफा हैं।

आईसीसी ने हालांकि बाद में स्पष्टीकरण भेजा कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि नॉकआउट मैच नयी पिच पर ही आयोजित किये जाने चाहिए और एटकिन्सन को पहले ही इससे अवगत करा दिया गया था।

शुक्रवार को बीसीसीआई के दो वरिष्ठ प्रमुख मैदानकर्मी आशीष भौमिक और तपोश चटर्जी के साथ पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट के महाप्रबंधक एबे कुरूविला ने रविवार को होने वाले फाइनल के लिए पिच की तैयारियों का निरीक्षण किया जिस पर भारी रोलर का इस्तेमाल किया गया।

यह पुष्टि नहीं की जा सकी कि फाइनल नयी पिच या इस्तेमाल की हुई पिच पर खेला जायेगा।

राज्य संघ के एक क्यूरेटर ने बताया, ‘‘अगर भारी रोलर काली मिट्टी की पिच पर इस्तेमाल किया गया तो धीमी बल्लेबाजी पिच बनायी जा रही होगी जहां बड़ा स्कोर बन सकता है लेकिन लगातार हिट नहीं कर सकते। 315 रन के स्कोर का बचाव किया जा सकता है क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए यह मुश्किल होगा। ’’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने कड़ा नेट अभ्यास किया जिसमें रिजर्व खिलाड़ी ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा भी उनके साथ थे।

रोहित और द्रविड़ ने हमेशा की तरह पिच देखने में काफी समय बिताया और दोनों क्यूरेटर से भी काफी बात की।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments