scorecardresearch
Monday, 8 July, 2024
होमखेलआईसीसी ने ब्रैंडन टेलर पर साढ़े तीन साल का प्रतिबंध लगाया

आईसीसी ने ब्रैंडन टेलर पर साढ़े तीन साल का प्रतिबंध लगाया

Text Size:

दुबई, 28 जनवरी (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रैंडन टेलर पर 2019 में भारतीय व्यवसायी द्वारा स्पॉट फिक्सिंग की पेशकश की रिपोर्ट समय पर नहीं करने के लिये शुक्रवार को साढ़े तीन साल का प्रतिबंध लगाया।

आईसीसी ने इसके साथ ही टेलर को इसी प्रकरण के दौरान कोकीन लेने के कारण डोप परीक्षण में विफल रहने के लिये एक महीने के लिये निलंबित किया है।

विश्व संस्था ने अपने बयान में कहा कि टेलर ने स्वीकार किया है कि उन्होंने आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के चार प्रावधानों (अनुच्छेद 2.4.2, 2.4.3, 2.4.4 और 2.4.7) का उल्लंघन किया।

आईसीसी ने कहा, ‘‘जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रैंडन टेलर को आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन करने के चार आरोपों और आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के एक आरोप को स्वीकार करने के बाद साढ़े तीन साल के लिये सभी तरह की क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया है।’’

टेलर ने 24 जनवरी को खुलासा किया था कि एक भारतीय व्यवसायी के साथ बैठक के दौरान ‘मूर्खतापूर्वक’ कोकीन लेने के बाद उन्हें ब्लैकमेल किया गया था। टेलर ने कहा था कि उन्हें भारतीय व्यवसायी द्वारा 2019 में भ्रष्ट पेशकश की रिपोर्ट समय पर नहीं करने के कारण कई साल का प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है।

टेलर ने दावा किया था कि भारतीय व्यवसायी ने उन्हें भारत में ‘प्रायोजक’ दिलाने और जिम्बाब्वे में एक टी20 टूर्नामेंट की संभावित योजना पर चर्चा करने के लिये आमंत्रित किया था। उन्होंने व्यवासायी के नाम का खुलासा किये बिना कहा था कि उन्हें अक्टूबर, 2019 में 15,000 डॉलर की पेशकश की गयी थी।

इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल संन्यास लेने से पहले 205 एकदिवसीय, 34 टेस्ट और 45 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।

उन्हें बेंजोलेकोगनाइन के सेवन का दोषी पाया गया था जिसकी वजह कोकीन का सेवन होता है। आईसीसी संहिता में इसे प्रतिबंधित पदार्थों के तहत रखा गया है। टेलर का आठ सितंबर 2021 को जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच मैच में प्रतियोगिता के दौरान परीक्षण किया गया था।

आईसीसी ने कहा, ‘‘आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत साढ़े तीन साल के प्रतिबंध के साथ ही एक महीने का निलंबन चलेगा। टेलर 28 जुलाई 2025 के बाद खेल से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने के लिये स्वतंत्र होंगे।’’

आईसीसी ने कहा, ‘‘टेलर का डोपिंग के लिये निलंबन एक महीने तक इसलिए घटाया गया क्योंकि वह यह साबित करने में सफल रहे कि उन्होंने प्रतियोगिता से इतर इस पदार्थ का सेवन किया था और इसका खेल में प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं था तथा वह अभी ‘रिहैबिलिटेशन’ कार्यक्रम से गुजर रहा है।’’

आईसीसी ने कहा कि यह फैसला अंतिम है।

विश्व संस्था ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि टेलर ने भ्रष्ट पेशकश के बारे में आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक इकाई को 31 मार्च 2020 को जानकारी दी थी जबकि यह घटना उससे पिछले साल नवंबर में घटी थी।

भाषा

पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments