दुबई, 25 नवंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सिंगापुर के इमरान ख्वाजा को फिर दो साल के कार्यकाल के लिये ‘डिप्टी चेयरमैन’ नियुक्त किया है।
ख्वाजा इस समय आईसीसी बोर्ड पर एसोसिएट सदस्य निदेशक के पद पर काबिज हैं जिन्हें जुलाई 2022 में आईसीसी सालाना कांफ्रेंस में फिर से इस पद पर चुना गया।
ख्वाजा को 2008 में पहली बार आईसीसी बोर्ड में चुना गया और वह 2017 से ‘डिप्टी चेयरमैन’ के तौर पर काम कर रहे हैं।
कुछ दिन पहले न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले को सर्वसम्मति से दो साल के दूसरे कार्यकाल के लिये आईसीसी चेयरमैन चुना गया था।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.