scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमखेलदिल्ली क्रिकेट और डीडीसीए का स्तर ऊपर उठाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा: कीर्ति

दिल्ली क्रिकेट और डीडीसीए का स्तर ऊपर उठाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा: कीर्ति

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) क्रिकेटर से राजनेता बने कीर्ति आजाद ने कहा है कि अगर 13 से 15 दिसंबर तक होने वाले चुनावों में उनका पैनल सत्ता में आता है तो वह क्रिकेट के स्तर को ऊपर उठाने और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को बेहतर स्थान बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।

कपिल देव की कप्तानी में 1983 एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे कीर्ति ने डीडीसीए अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। परिणाम 16 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति ने डीडीसीए सदस्यों से बदलाव के लिए मतदान करने और ऐसे लोगों को चुनने का अनुरोध किया जो वास्तव में इस ऐतिहासिक क्लब की बेहतरी चाहते हैं।

देश के लिए सात टेस्ट और 25 एकदिवसीय खेलने वाले कीर्ति ने यूट्यूब वीडियो में कहा, ‘‘यह वह जगह है जहां मैं पहली बार अपने स्कूल के लिए खेलने और चयनित होने के लिए आया था। इस स्टेडियम से बहुत सारी भावनाएं जुड़ी हुई हैं और जब मैं यहां भ्रष्टाचार देखता हूं, जहां चयन के लिए रिश्वत ली जाती है, निदेशकों के बच्चों को प्रतिभाशाली युवाओं पर तरजीह मिलती है ( तो यह मुझे दुख पहुंचाता है)।’’

उन्होंने कहा कि डीडीसीए की मौजूदा स्थिति उन्हें दुख पहुंचाती है। शीर्ष पद के लिए आजाद की लड़ाई दिवंगत अरुण जेटली के बेटे और मौजूदा अध्यक्ष रोहन जेटली से होगी।

कीर्ति ने कहा, ‘‘मैं देश भर के कई क्लबों में गया हूं लेकिन मैंने इस क्लब से बदतर स्थिति कभी नहीं देखी। इसलिए इस जगह को बहुत बदलाव की जरूरत है। मैं डीडीसीए के सदस्यों से मेरा समर्थन करने का अनुरोध करता हूं। हमारी टीम नई है और उस पर कोई आरोप (गलत काम करने का) नहीं हैं… सभी अपने क्षेत्र में पेशेवर हैं। वे ऐसे लोग हैं जो क्रिकेट के साथ-साथ क्लब के स्तर को भी सुधारना चाहते हैं।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments