scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमखेलपेरिस ओलंपिक के लिए ध्वजवाहक चुने जाने पर हैरानी हुई थी: शरत कमल

पेरिस ओलंपिक के लिए ध्वजवाहक चुने जाने पर हैरानी हुई थी: शरत कमल

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा)अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने शुक्रवार को कहा पेरिस ओलंपिक के लिए जब उन्हें ध्वजवाहक चुना गया था तो वह हैरान हो गये थे।

शरत से जब भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा करायी गयी ‘वर्चुअल’ में पूछा गया कि जब ध्वजवाहक की घोषणा हुई तो उन्हें कैसे लगा। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं हैरान था। मैं राष्ट्रमंडल खेलों में ध्वजवाहक बना हूं जो बहुत ही गर्व का पल होता है। लेकिन पेरिस ओलंपिक के लिए यह जिम्मेदारी दिया जाना थोड़ा हैरानी भरा था क्योंकि इसमें ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा भी हैं जो पदक के दावेदार हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हैरान हुआ था, लेकिन फिर मैंने इसके पीछे की सोच देखी क्योंकि ट्रैक एवं फील्ड एथलीट ओलंपिक खेलों के शुरू में नहीं बीच में आते हैं। मेरा पांचवां ओलंपिक है तो इस तरह से सम्मान मिलना बहुत गर्व का पल है। ’’

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने तोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के बजाय शरत को यह जिम्मेदारी देने का फैसला किया था जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था क्योंकि यह फैसला कई शीर्ष खिलाड़ियों और तमिलनाडु एथलेटिक्स संघ को पंसद नहीं आया था।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments