scorecardresearch
Monday, 31 March, 2025
होमखेलनयी गेंद का सही इस्तेमाल करना चाहता था : नीतिश राणा

नयी गेंद का सही इस्तेमाल करना चाहता था : नीतिश राणा

Text Size:

गुवाहाटी, 30 मार्च (भाषा) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 36 गेंद में 81 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स की जीत के सूत्रधार रहे बल्लेबाज नीतिश राणा ने कहा कि वह पावरप्ले के ओवरों का बखूबी इस्तेमाल करना चाहते थे ।

राणा ने इस आईपीएल सत्र में रॉयल्स की पहली जीत के बाद कहा ,‘‘ मैं नयी गेंद का सही इस्तेमाल करना चाहता था क्योंकि पावरप्ले अहम था । गेंद पुरानी होने के बाद स्पिन लेने लगती है । इसलिये मैं पावरप्ले में अधिकतम रन बनाना चाहता था ।’’

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘यह फैसला कोचों का था । मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिये तैयार हूं । यह रणनीतिगत फैसला था क्योंकि चौथे नंबर पर मैं अति आक्रामक होने की कोशिश कर रहा था और तीसरे नंबर पर रियान भी यही कर रहा था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं लंबे समय तक टिकना चाहता था और अच्छी बात यह है कि आज ऐसा कर सका ।’’

यह पूछने पर कि क्या अब वह तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करेंगे, उन्होंने कहा ,‘‘ आपको यह राहुल सर (मुख्य कोच द्रविड़) से पूछना होगा ।’’

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments