चेन्नई, 28 जुलाई ( भाषा ) सुपरस्टार रजनीकांत ने 44वें शतरंज ओलंपियाड में भाग ले रहे खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें शतरंज सबसे ज्यादा पसंद है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन करेंगे ।
रजनीकांत ने शतरंज ओलंपियाड 2022 हैशटैग के साथ ट्वीट किया ,‘‘ मुझे यह इंडोर खेल सबसे ज्यादा पसंद है । सभी शतरंज खिलाड़ियों को शुभकामनायें ।’’
उन्होंने शतरंज खेलते हुए अपना फोटो भी पोस्ट किया ।
शतरंज ओलंपियाड यहां से 50 किलोमीटर दूर मामल्लापुरम में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक खेला जायेगा ।
भाषा मोना पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.