scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलवापसी के बाद अपने प्रदर्शन से खुश हूं , कहा नीरज चोपड़ा ने

वापसी के बाद अपने प्रदर्शन से खुश हूं , कहा नीरज चोपड़ा ने

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जून ( भाषा ) तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद पहली स्पर्धा में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कहा कि वह खुश हैं और अपनी तकनीक पर और काम करना चाहते हैं ।

तोक्यो ओलंपिक के बाद चोपड़ा ने मंगलवार को फिनलैंड में पावो नुरमी खेलों में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच 89 . 30 मीटर का भाला फेंककर अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा और रजत पदक जीता ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं । यह सत्र में मेरा पहला टूर्नामेंट था और सत्र की अच्छी शुरूआत की खुशी है । इससे मेरा आत्मविश्वास बढा है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपनी तकनीक, थ्रो और कुल प्रदर्शन पर काम करना चाहता हूं । आने वाले टूर्नामेंटों में अच्छे प्रदर्शन पर नजरें होंगी ।’’

इससे पहले उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड 88 . 07 मीटर का था जो पिछले साल पटियाला में बनाया था । उन्होंने सात अगस्त 2021 को तोक्यो में 87 . 58 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था ।

अब उनकी नजरें बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों पर हैं ।

चोपड़ा ने कहा ,‘‘ अब अगले कुछ टूर्नामेंटों पर ध्यान है और राष्ट्रमंडल खेलों में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी ।’’

फिनलैंड में मेजबान खिलाड़ी ओलिवर हेलांडर ने 89 . 83 मीटर के साथ स्वर्ण जीता जबकि मौजूदा विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स तीसरे स्थान पर रहे ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments