scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होमखेलदिल्ली एसजी पाइपर्स पर शूटआउट जीत से हैदराबाद तूफान्स ने बोनस अंक अर्जित किया

दिल्ली एसजी पाइपर्स पर शूटआउट जीत से हैदराबाद तूफान्स ने बोनस अंक अर्जित किया

Text Size:

राउरकेला (ओडिशा), 31 दिसंबर (भाषा) हैदराबाद तूफान्स ने हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में मंगलवार को यहां निर्धारित समय के अंत तक  स्कोर 2-2 से बराबर रहने के बाद शूट-आउट में  दिल्ली एसजी पाइपर्स को 5-4 से हराकर बोनस अंक हासिल किया।

 हैदराबाद तूफान्स ने अमनदीप लाकड़ा (11वें मिनट) और गोंजालो पेइलाट (13वें मिनट) की मदद से शुरुआती क्वार्टर में ही 2-0 की बढ़त ले ली, लेकिन दिल्ली एसजी पाइपर्स ने दिलराज सिंह (21वें) और गैरेथ फर्लांग (50वें) के गोल की मदद से मैच बराबरी पर ला दिया।

मैच के आखिरी 10 मिनट में दोनों टीमें बढ़त लेने में नाकाम रही जिसके बाद शूटआउट में हैदराबाद की टीम ने दिल्ली को पछाड़ दिया।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments