हैदराबाद, 28 अगस्त (भाषा) इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टीम हैदराबाद एफसी ने सोमवार को ब्राजील के स्ट्राइकर फेलिप डा सिल्वा एमोरिम से अनुबंध की घोषणा की जिससे टीम को मजबूती मिलेगी।
एमोरिम ने हैदराबाद एफसी के साथ एक साल का करार किया है और यह 32 वर्षीय खिलाड़ी 2023-24 सत्र से पहले टीम से जुड़ेगा।
एमोरिम ने अनुबंध की औपचारिकता पूरी होने के बाद कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य क्लब को सफलता दिलाना है और मैं इंडियन सुपर लीग में खेलने को लेकर रोमांचित हूं।’’
ब्रासीलिया में जन्में फेलिप ने अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत अपने गृहनगर से ही और फिर 2016 में फ्लुमिनेनसे से जुड़े। वह पिछले तीन सत्र थाईलैंड के सुफानबुरी क्लब की ओर से खेले।
भाषा सुधीर पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
