scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमखेलयशस्वी जायसवाल के पहले शतक से राजस्थान रॉयल्स का विशाल स्कोर

यशस्वी जायसवाल के पहले शतक से राजस्थान रॉयल्स का विशाल स्कोर

Text Size:

मुंबई, 30 अप्रैल ( भाषा ) यशस्वी जायसवाल के पहले शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ सात विकेट पर 212 रन बनाये ।

जायसवाल ने 62 गेंद में 16 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 124 रन की पारी खेली । वहीं मुंबई के खिलाफ इस सत्र में किसी टीम ने तीसरी बार 200 से अधिक रन बनाये हैं ।

जायसवाल के इस सत्र में 400 से अधिक रन हो गए हैं और उन्होंने इस सत्र का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया । उन्हें रिले मेरेडिथ को खासी नसीहत देते हुए आठ चौके और एक छक्का जड़ा । मेरेडिथ ने चार ओवर में 51 रन दे डाले ।

राजस्थान के बाकी बल्लेबाज हालांकि टिककर नहीं खेल सके लेकिन जायसवाल ने रनगति को बनाये रखा । उन्होंने जोस बटलर (18) के साथ पहले विकेट के लिये 72 रन जोड़े ।

बटलर ने आठवीं गेंद पर खाता खोला जबकि जायसवाल ने शुरूआती ओवरों में कैमरन ग्रीन और जोफ्रा आर्चर को छक्के जड़े ।

उन्होंने मेरेडिथ के एक ओवर में चार चौके लगाकर रॉयल्स को पांच ओवर में 50 रन के पार पहुंचाया । पावरप्ले के बाद राजस्थान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 65 रन था ।

बेल्जियम में कोहनी के आपरेशन के बाद लौटे आर्चर ने शुरूआत में करीब 150 की रफ्तार से गेंद डाली । पहले स्पैल में हालांकि उन्होंने दो ओवर में 21 रन दे डाले ।

स्पिनर पीयूष चावला ने पहले ओवर में प्रभावी गेंदबाजी की और दूसरे ओवर में बटलर का विकेट लिया । राजस्थान के कप्तान संजू सैमन 14 रन बनाकर अरशद खान का शिकार हुए । अरशद ने तीन ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट लिये ।

जायसवाल ने 11वें ओवर में चावला को चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया । चावला ने देवदत्त पडिक्क्ल के रूप में दूसरा विकेट लिया ।

मैच शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने आईपीएल के 1000वें मैच के उपलक्ष्य में दोनों कप्तानों रोहित शर्मा और संजू सैमसन को स्मृति चिन्ह दिये । इसके अलावा राजस्थान के मुख्य कोच कुमार संगकारा और मुंबई इंडियंस के आइकन सचिन तेंदुलकर को भी स्मृति चिन्ह दिये गए ।

अप्रैल 2013 में मुंबई के कप्तान बने रोहित का यह 150वां मैच था ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments