scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमखेलहॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की के पिता का निधन

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की के पिता का निधन

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की के पिता विंसेंट का बढती उम्र सबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया ।

वह काफी समय से बीमार थे ।

हॉकी इंडिया महासचिव भोलानाथ सिंह ने एक बयान में कहा ,‘‘ हॉकी इंडिया की ओर से मैं अपने अध्यक्ष श्री दिलीप टिर्की के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिनके पिता श्री विंसेंट टिर्की का निधन हो गया है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ श्री विंसेंट टिर्की अपने परिवार ही नहीं बल्कि उनके जानने वालों के लिये भी प्रेरणास्रोत थे । उनके मूल्य और सीख की झलक श्री दिलीप टिर्की की नेतृत्व कुशलता और खेलभावना में नजर आती है ।’’

सीआरपीएफ और सुंदरगढ जिले से ओडिशा प्रदेश के पूर्व हॉकी खिलाड़ी विंसेंट ने दिलीप को हॉकी खेलने के लिये प्रेरित किया था ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments