जालंधर, 18 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश ने बुधवार को यहां सेमीफाइनल में कर्नाटक को हराकर हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत पंजाब से होगी। पंजाब ने सेमीफाइनल में हरियाणा को हराया।
पहले सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश ने कर्नाटक को 3-1 से शिकस्त दी।
उत्तर प्रदेश की तरफ से राजेश यादव (41वें मिनट), अजीत कुमार (45वें मिनट) और फहद खान (57वें मिनट) ने गोल दागे।
कर्नाटक के लिए कप्तान सुनील पीबी ने 53वें मिनट में सांत्वना भरा गोल किया।
पंजाब ने दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा को शूट आउट में 7-6 से हराया। निर्धारित समय के बाद दोनों टीमें 4-4 से बराबर थीं।
भाषा सुधीर मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.