scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमखेलहॉकी इंडिया ने जूनियर महिला शिविर के लिये 33 सदस्यीय संभावितों का ऐलान किया

हॉकी इंडिया ने जूनियर महिला शिविर के लिये 33 सदस्यीय संभावितों का ऐलान किया

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच फरवरी ( भाषा ) विश्व कप समेत आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों को ध्यान में रखकर हॉकी इंडिया ने जूनियर महिला टीम के लिये 33 संभावित खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है।

इनका चयन बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र पर तीन सप्ताह के अभ्यास शिविर के बाद किया गया ।

शुरूआत में 65 खिलाड़ियों का चयन सालाना घरेलू टूर्नामेंटों में प्रदर्शन के आधार पर किया गया था ।

भारतीय महिला टीम की मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने कहा,‘‘ये काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले कुछ सप्ताह में शानदार प्रदर्शन किया है।’’

संभावित समूह :

गोलकीपर : खुशबू , माधुरी किंडो, कुरपापू रम्या

डिफेंडर : प्रीति, नीलम, ममिता ओराम, महिता टेटे , निशि यादव, संस्कृति सरवन, काजल बारा, मनिता , मंजू चौरसिया

मिडफील्डर : वैष्णवी फाल्के, ज्योति एडुला, ज्योति सिंह, रितिका सिंह, के सोनिया देवी, ज्योति छत्री, अश्विनी कोलेकर, प्रियंका यादव, निकिता टोप्पो, अनीशा साहू, हिना बानो ।

फॉरवर्ड : अन्नु, ब्यूटी डुंगडुंग, तरणप्रीत कौर, रूतुजा पिसाल, एम भवानी, मुमताज खान, दीपिका सोरेंग, चंदना जे, सदाशिव अटपडकर, आंचल साहू ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments