scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमखेलहॉकी इंडिया अकादमी चैंपियनशिप: ओडिशा नवल टाटा का महिला फाइनल में सामना राउंडग्लास पंजाब से

हॉकी इंडिया अकादमी चैंपियनशिप: ओडिशा नवल टाटा का महिला फाइनल में सामना राउंडग्लास पंजाब से

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) ओडिशा नवल टाटा हॉकी हाई परफोर्मेंस सेंटर का हॉकी इंडिया जूनियर अकादमी चैंपियनशिप के फाइनल में सामना राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी से होगा।

ओडिशा नवल टाटा ने पहले सेमीफाइनल में शीतल यादव की हैट्रिक की बदौलत सैल्यूट हॉकी अकादमी को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से हराया।

दूसरे सेमीफाइनल में राउंडग्लास पंजाब ने भी रिब्का के चार गोल की मदद से घूमनहेड़ा राइजर्स अकादमी को 10-1 से रौंद दिया।

पुरुष वर्ग के पूल मुकाबलों में ओडिशा नवल टाटा ने तमिलनाडु हॉकी अकादमी को 12-0 से शिकस्त दी। विजेता टीम की ओर से प्रीतम एक्का और संजीत टिर्की ने हैट्रिक बनाई।

घूमनहेड़ा राइजर्स ने अक्षर कुमार और प्रयास के गोल से रिपब्लिकन स्पोर्ट्स क्लब को 2-1 से हराया।

अन्य मुकाबलों में नामधारी एकादश ने नवराज सिंह के पांच गोल की बदौलत तिरुमलवलावन हॉकी अकादमी को 11-0 से रौंदा जबकि भाई बहलो हॉकी अकादमी भगता ने गौरव बावा के दो गोल की मदद से चीमा हॉकी अकादमी को 12-1 शिकस्त दी।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments