ताइपे, 26 अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर हिताशी बख्शी दूसरे दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेलकर विस्ट्रॉन लेडीज ओपन में संयुक्त 21वें स्थान पर रहीं।
टूर्नामेंट दो दौर और 36 होल तक ही सीमित रहा और दुनिया की पूर्व नंबर एक गोल्फर और पांच बार की मेजर चैंपियन सेंग यानी ने 14 अंडर पार के स्कोर से घरेलू मैदान पर अपना सातवां लेडीज यूरोपीय टूर (एलईटी) खिताब जीता।
हिताशी पहले दौर में 4 अंडर 68 के कार्ड के बाद शीर्ष तीन में बनी हुई थीं लेकिन दूसरे दौर में 72 के कार्ड से संयुक्त 21वें स्थान पर रहीं।
हिताशी ने आज सुबह अपना पहला दौर पूरा किया था। उनके दो दौर का कुल स्कोर चार अंडर रहा।
तीन अन्य भारतीय गोल्फर प्रणवी उर्स, त्वेसा मलिक और अवनि प्रशांत कट में जगह बनाने से चूक गई थीं।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
