scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमखेलहिताशी बक्षी जबरा लेडीज ओपन में चौथे स्थान पर

हिताशी बक्षी जबरा लेडीज ओपन में चौथे स्थान पर

Text Size:

इविन लेस बेंस (फ्रांस), 24 मई (भाषा) भारत की हिताशी बक्षी ने लेडीज यूरोपीय टूर पर सर्वश्रेष्ठ राउंड खेलते हुए पांच अंडर 66 के स्कोर के साथ जबरा लेडीज ओपन के दूसरे दिन संयुक्त चौथा स्थान हासिल कर लिया ।

हिताशी ने चार अंडर 72 . 66 स्कोर किया और वह शीर्ष पर काबिज स्विटजरलैंड की चियारा टी से तीन स्ट्रोक्स पीछे है । उन्होंने छह बर्डी लगाये और एक बोगी किया ।

भारत की दीक्षा डागर संयुक्त 30वें, अवनि प्रशांत संयुक्त 35वें और त्वेसा मलिक संयुक्त 43वें स्थान पर हैं । इन सभी ने कट में प्रवेश कर लिया है ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments