scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमखेलहिताशी बख्शी सात अंडर 65 का स्कोर बनाकर बढ़त पर

हिताशी बख्शी सात अंडर 65 का स्कोर बनाकर बढ़त पर

Text Size:

गुरुग्राम, 24 मार्च (भाषा) हिताशी बख्शी ने सात अंडर 65 का स्कोर बनाकर हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के छठे चरण के दूसरे दौर के बाद गुरुवार को यहां एक शॉट की बढ़त हासिल कर ली।

इस सत्र में एक जीत दर्ज करने वाली बख्शी ने गौरिका बिश्नाई के पहले दौर के सात अंडर 65 के स्कोर की बराबरी की। बिश्नोई दूसरे दौर में 71 का स्कोर ही बना पायी जिससे वह दूसरे स्थान पर खिसक गयी।

दो दौर के बाद बख्शी नौ अंडर 135 के कुल स्कोर के साथ पहले जबकि बिश्नोई आठ अंडर 134 के साथ दूसरे स्थान पर है।

बेंगलुरू की गोल्फर दुर्गा नितूर तीसरे स्थान पर हैं। उनका कुल स्कोर चार अंडर 140 है।

नेहा त्रिपाठी (72), प्रणवी उर्स (73) और जाह्नवी बख्शी (74) सभी दो अंडर 142 के स्कोर के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। हीना कांग (69) और नयनिका सांगा (74) का कुल स्कोर एक अंडर 143 है और वे संयुक्त छठे स्थान पर हैं।

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments