scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमखेलहिमाचल के मुख्यमंत्री ने रेणुका सिंह को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने रेणुका सिंह को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की

Text Size:

शिमला, तीन नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विश्व चैंपियन बनी भारतीय महिला विश्व कप टीम की सदस्य तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर के लिए सोमवार को एक करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की।

रेणुका शिमला जिले के रोहड़ू की रहने वाली हैं।

यहां संवाददाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे देश की बेटियों ने विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है’’।

मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम और उसकी कप्तान को बधाई दी।

भारत ने रविवार को नवी मुंबई में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर टूर्नामेंट जीता था।

बाद में मुख्यमंत्री ने रेणुका को फोन करके भी बधाई दी। उन्होंने उनकी गेंदबाजी की तारीफ की और कहा कि उन्होंने अपने प्रयास से विरोधियों पर दबाव बनाए रखा।

सुक्खू ने रेणुका से कहा, ‘‘मैंने फाइनल मैच देखा और आपने अच्छा प्रदर्शन किया और पूरे राज्य को आप पर गर्व है।’’

मुख्यमंत्री ने उन्हें नौकरी देने का भी आश्वासन दिया।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments